31 दिसंबर 2008

गुजर गया २००८ ---देखें एक कार्टून . सभी ब्लोग्गेर्स को डूबे जी की और से नव वर्ष २००९ की हार्दिक शुभकामनायें ]


10 टिप्‍पणियां:

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

अच्छा याद दिलाया आप्ने, एक कैलेण्डर तो जुगाडे़ कल के लिये!

36solutions ने कहा…

अंग्रेजी नये वर्ष की शुभकामनायें ।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

किसी अन्य ब्लाग की टिप्पणी आपके लिये लिख दी थी, इसलिये हटा दी, बहरहाल हमारे देश के ९५ प्रतिशत गरीबों के लिये तो अवश्य शुभ हो.

sarita argarey ने कहा…

कैलेंडर ही सही ,चलिए कुछ तो बदला । बदलाव की छोटी शुरुआत ही आगे चलकर आकार लेती है । विश्वास रखिए आने वाला साल ढेर सारी उम्मीदों के पूरा होने का साल साबित होगा । शुभकामनाएं ।

समय चक्र ने कहा…

नववर्ष की ढेरो शुभकामनाये और बधाइयाँ स्वीकार करे . आपके परिवार में सुख सम्रद्धि आये और आपका जीवन वैभवपूर्ण रहे . मंगल कामनाओ के साथ .धन्यवाद.

नीरज गोस्वामी ने कहा…

आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
नीरज

Girish Kumar Billore ने कहा…

Ati sundar
NAV VARSH KEE SHUBH KAMANAEN

seema gupta ने कहा…

आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
regards

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

भाई राजेश

कार्टून की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब
पाठक उसमें समाहित व्यंग्य/उद्देश्य को
को भलीभाँति समझ पाए.
और मैं आपके कार्टून देखकर यह पा रहा हूँ,
कि आप अपने प्रयास में १००% सफल होते हैं.

आपका
विजय